Friday, 11 October 2024

एक सवाल खुद से?

 इंतज़ार कर रहे हो जिसका तुम,

उसके आने पर उसके नहीं हो पाओगे, तो किसकी इंतज़ार में रातें बिताओगे?

जहां जाना था तुम्हें, वहां जाकर भी सुकून न मिला, तो फिर बताओ कहां जाओगे?

अर्शा ज़िंदगी की गुज़ार दी, जहां पहुँचने के लिए तुमने,

वहां जाकर भी खुशी न मिलेगी, तो फिर खुश हो पाओगे क्या तुम?


जिनकी आँखों में देखकर साँसे थम जाया करती थीं तुम्हारी,

उनसे आँखे मिलने पर आँखे जब मोड़ लो तुम,

ये मंजर भी आ जाए, तो क्या फिर किसी से आँखे मिला पाओगे  तुम?

अपनेपन का रिश्ता है जिससे तुम्हारा,

तुम्हारा दिल उसे अपना न सके,

और किसी गैर की एक नज़र पर तुम्हारा दिल बेचैन हो जाए,

तो फिर बोलो खुद को संभाल पाओगे क्या तुम?

अंजान होकर किसी की चाहत से,

नज़रअंदाज़ कर रहे हो जिसे तुम,

उसके खो जाने पर जब उसे ढूंढते हुए आओगे,

और फिर उसके दीदार को तरस जाओगे,

तब क्या खुद को माफ़ कर पाओगे क्या तुम?


ज़िंदगी समझे रहे थे जिसे,

वो तुम्हारी ही वजूद पर सवाल उठा जाए,

तो जवाब दे पाओगे क्या तुम?

जिस सपने के मिलने पर सुकून में डूब जाओगे, ऐसा सोचा था,

मगर उसके मिलने पर तुम्हारी तृष्णा बढ़ जाए,

तो बोलो ये प्यास मिटा पाओगे क्या तुम?

-Ojasweeta Sinha 

Friday, 6 September 2024

आख़िरी अलविदा

 ना जाने ऐसा क्यूँ लगता है तुम मेरे होकर भी कभी मेरे थे ही नहीं… 

तुम पर मैं हक़ भी नहीं जमा सकी कभी.

तुम्हारे साथ करना बहुत कुछ चाहती थी पर कर न सकी.

जैसे तुम्हारे कंधों पर सर रखकर कुछ बातें करना,

तुम्हारा हाथ थाम कर कुछ कदम चलना,

तुम्हारे साथ बिताए पल को तस्वीर में कैद करना चाहती थी,

तुम्हारे साथ हँसना और तुम्हें हँसाना चाहती थी.


तुमने तो इज़ाज़त ही नहीं दी कभी कि मैं खुलकर तुमसे थोड़ा हक़ ही माँग लूँ.

तुमने तो इंतजार का भी हक़ नहीं दिया मुझे.

अगर मैं रूठी कभी तो तुम्हें कभी फ़र्क पड़ा ही नहीं. ऐसे में दिल खुद से ये पूछता है कौन हूँ मैं तुम्हारे लिए.

 शायद हमारा कुछ रिश्ता ही नहीं… क्योंकि तुमने कभी इसे निभाया ही नहीं… 

बस जरूरत थी कुछ वक़्त की शायद… 

जब ये सोचकर दिल टूट सा गया और दिमाग थक सा गया तो समझ आया मेरा तुम्हारी ज़िंदगी से चले जाना ही बेहतर है। 

जा रही हूँ मैं तुम्हारी ज़िंदगी से कुछ इस कदर कि अब कभी तुम्हें नज़र नहीं आऊँगी, 

तुम ढूँढना भी चाहोगे तो मैं इस भीड़ में खो जाऊँगी, 

पर तुम मुझे ढूँढोगे क्यूँ अगर ढूँढना होता तो कभी मुझे खुद से अलग नहीं करते। 

चलो आख़िरी अलविदा मैं करती हूँ अब, खुश रहो तुम, आबाद रहो, जाते जाते ये दुआ भी मैं करती हूँ।

-Ojasweeta 


Saturday, 24 August 2024

एहसास की आवाज़

एहसास को आवाज़ की ज़रूरत होती है क्या,

शब्दों की तलाश में जब विचार ठहर जाए,
अशांत मन में जब सन्नाटा पसर जाए,
और सवालों की बिजली से दिल की धड़कन बढ़ जाए,
तो भरोसे की शीतल बारिश में खुद को भिगो लेना।

क्योंकि एहसास को कभी आवाज़ की ज़रूरत नहीं होती,
वो तो बस महसूस किया जाता है,
बंद आँखों से भी, और मौन होठों से भी।
तभी तो जो बात कहने से नहीं समझाई जा सकती,
वो एहसास में घुलकर अक्सर समझ आ जाती है।

भरोसे की उस बारिश से मन के वीराने में फूल खिल उठेंगे,
और उनकी भीनी-भीनी खुशबू तुम्हारे जीवन को महका देगी,
जहाँ शब्दों की कमी रह जाए, वहाँ एहसास अपना रंग भर देगा।

-Ojasweeta Sinha 

Thursday, 8 August 2024

The Magical Flower

In a land of dreams and wishes bright,

A little princess felt sad at night.

She longed for joy but couldn’t find,

Her heart was troubled, her mind confined.

A kind friend gave her a flower fair,

Its scent brought happiness beyond compare.

Morning, noon, and night she’d smell,

Thinking it held a magical spell.

But one day the flower dried away,

Her heart grew heavy, her skies turned gray.

She felt lost, without her cure,

Her sadness deepened, hard to endure.

The king, worried for his little girl,

Called a wise sage to help her world.

"Why depend on a flower's charm?"Asked the sage with a gentle calm.

“I’ll give you magic from within,

A power strong, where joy begins.”

He placed his hand upon her head,

Whispered words of hope instead.

"Inside you now, the magic stays,

Take care of it in all your ways.

Nurture this gift like you did before,And happiness will be yours evermore."


With new strength, she found her light,

Her spirit soared to joyful heights.

The sage returned with a knowing smile,

“The magic's in you all the while.

Your willpower is the strongest key,

To unlock the joy that sets you free.”

The princess bloomed like flowers in spring,

Finding the magic she could always bring

-Ojasweeta Sinha

Thursday, 18 July 2024

Chasing Illusions

 I was smiling and dancing in a world so sweet,

Where fantasy and reality were meant to meet.

A knock on my heart, I opened the door,

A beautiful bird flew out, strapped to my core.


With a golden wire, from my heart to her wings,

She sang and flew, enchanted by magical things.

She tried to touch art, so lovely and bright,

But it vanished each time, slipping from sight.

Her song turned sad, she flew here and there,

Led me to water, through fire, up mountains bare.

I grew tired and hurt, begged her to rest,

But she chased illusions while giving her best.

A thought came to my mind—should I cut the golden thread and set us both free? But then, what if the bird were to suffer or be lost? Her pain would be mine, her absence will make me cruel and it won't be fair.


Exhausted, I caught her, with gentle care,

Placed her in a cage, to end our despair.

I closed the door, back where she came,

And thought about the journey, the joy and the pain.


But the bird is not confined forevermore;

She is allowed to fly, to explore,

To enjoy the green garden, so lush and sweet,

Where she can find beauty and joy, where emotions meet.

-Ojasweeta Sinha 

Saturday, 6 July 2024

Torn between emotional depth and rational clarity

 I was drowning in emotional water,

When a boat of rationality arrived,

Offering me a chance of survival.


As I climbed the boat,

A storm of feelings touched me at the edge.

Unable to stay calm,

I plunged back into the water,

Drowning once again.

Then a hand of logic reached out to me.

I grasped it and was almost out of the river,

But then I heard my own emotions,

Falling like rain.


The touch of those raindrops

Reminded me of something deep inside,

Something that would die

If I distanced myself from my emotions,

From my river of water.


So, I let go of the hand

And chose to stay.

Then a light appeared,

And I smiled.

I built a bridge with my inner strength,

Deciding to balance all my emotions.

Now, whenever I want,

I dive into the water,

Swim, and emerge,

Walking on the river.

-Ojasweeta Sinha

Tuesday, 25 June 2024

मंज़िल की ओर

 रास्ते कितने भी ख़ूबसूरत क्यों न हो,

सुकून तो मंज़िल तक पहुँच कर ही आता है।

बादल से कोई बूंद जब धरती पर गिरता है,

तो ही धरती खिलखिला पाती है।


मानो सफर की हर एक राह ने,

कुछ खास किस्से सुनाए थे।

मिलने वाले ने मुस्कुराते हुए,

चेहरे पर खुशियों के रंग सजाए थे।


पर वो सुकून, जो मंज़िल पर पहुँच कर मिला,

वो कहीं और मिलना मुश्किल था।

ऐसा सुकून, कि अब बस यहीं रहना है,

इससे आगे अब कहीं नहीं जाना है।

जिंदगी के सफर से जब तुम थक जाओगे,

ढूँढोगे एक किनारा, जहाँ से अब कहीं नहीं जाना।

जैसे दिन के सफर से थक कर,

सुकून की नींद तो वो रात ही लाती है।


इस दुनिया में बहुत से चेहरे हैं,

बेहतर से बेहतरीन।

बहुत सी बातें हैं,

अच्छी से और भी अच्छी।


तो आओ चलें वहाँ,

जहाँ न बेहतरीन की तलाश हो,

न जो मिला उससे शिकायत हो।

जहाँ जो है अपना,

वही सबसे नायाब लगे,

हीरा नहीं, कोहिनूर लगे।

-Ojasweeta

Wednesday, 13 March 2024

Water and I

 I've always loved watching water,

How it changes, like magic, without a bother.

From calm streams to wild floods, it flows,

Adapting to whatever the world throws.

Like water, I try to be flexible,

But sometimes it feels like too much, I'll confess.

At times, I feel stuck like ice,

Other times, I'm free and feel nice.

I'm scared that too much change could lead to a mess, like a tsunami causing distress.

But in water's depths, there's so much to find,

A journey of wonder for heart and mind.

Adapting can be tough, that's true,

But it also brings chances to renew.

Adapting like water allows me to fly high in the form of clouds, reaching new heights and exploring new horizons.

It allows me to uncover the mysteries and treasures of the ocean, and to be as sweet as honey or as sour as vinegar. 

Being able to change is good, but it can also be overwhelming. Is it a strength or a weakness to be so adaptable? It can feel like I'm drowning when things change too much, but taking a moment to reflect can help.

- Ojasweeta Sinha 

Friday, 1 March 2024

अब तुम्हे भूला देना ही बेहतर है

 अब तुम्हे भूला देना ही बेहतर है,

तुम्हारी यादों की लहरों से जब-जब मन बेचैन हो उठा, यकीन मानो कीमत आँखों ने चुकाई है। तुम्हें याद करके दिल बैठ सा जाता था, जब भी गुज़रे हुए लम्हें याद आते थे। पर आज जब बैठ कर सोचा, मैंने सब क्या वो प्यार था, मेरी तरफ से तो था पर शायद तुम्हारी तरफ से ये रिश्ता इतना खास न था। खुद को समझाया मैंने बहुत, यकीन मानो ये आसान नहीं था। पर अब सोचती हूँ, सब तो लगता है तुम्हें भूला देना ही बेहतर है। मुश्किल कितनी भी क्यों न हो, अब मैं तुम्हें भूल ही जाऊँगी, अगर मिले कभी रास्ते में तो तुम्हें अनदेखा करके भी गुज़र जाऊँगी। माना ये आसान नहीं है लेकिन तुमसे प्यार करना भी कहाँ आसान था, पर तुमने भरोसा दिलाया मुझे की प्यार तुम्हें है और न जाने क्यों मेरा मन भी तुमसे दूर न हो पाया, तुमसे जो भी कहा बस मुझे वो सब अच्छा ही लगा।
आज भी तुमसे कोई शिकायत नहीं है और नफरत तो मैं तुमसे कभी कर ही नहीं सकती पर तुमसे प्यार करना मेरे लिए गलत ही है जो तकलीफ मुझे महसूस हुई उसका इज़हार जरा मुश्किल है इसलिए खुद से एक बार और मैं कहती हूँ की अब तुम्हे भूला देना ही बेहतर है.
-Ojasweeta

Friday, 9 February 2024

एक नाकाम कोशिश

 तुम्हे चाहना जितना आसान है,

भूलना इतना ही मुश्किल।


चाहत खुद आती है मन में,

कई ख्याल लाती है।


और तुम्हे भूलना मानो नामुमकिन सा सफर,

तुम्हारी यादें मन से निकलना वैसे है मानो काट कर कोई अंग अलग कर रहे हो।

तो कैसे भूलाई मैं तुम्हें,

याद करूँ तो भी तकलीफ ही होती है।


प्यार नहीं मुझे तो इश्क़ हो गया,

इस क़दर इस तरह जिसे भूलकर भी भुला नहीं सकती।


एहसास ऐसा तो शायद पहली बार ही हुआ,

किसी के लिए ये दिल इस बार ही तड़पा।

Thursday, 8 February 2024

जब याद तुम्हारी आती है

 जब याद तुम्हारी आती है , आँखें बंद कर लेती हूँ,

वो पल जो साथ जिए तुम्हारे, उन्हें याद कर लेती हूँ।


जब मन भरता नहीं, तस्वीर तुम्हारी देखती हूँ,

कभी मुस्कुराकर, कभी नाराज़गी से बात कर लेती हूँ।


तुमसे अच्छी तस्वीर तुम्हारी, जिससे दिल की बातें कर सकती हूँ।

वो तस्वीर तो फ़ोन की गैलरी में है, लेकिन जो पल हमने साथ जिए, वो मेरे दिल के हर कोने में हैं।


संभाल कर रखा है उन्हें, किसी अमानत की तरह. फ़ोन से तो मिटाया जा सकता है, लेकिन दिल से कैसे मिटाऊं।



एक सवाल खुद से?

 इंतज़ार कर रहे हो जिसका तुम, उसके आने पर उसके नहीं हो पाओगे, तो किसकी इंतज़ार में रातें बिताओगे? जहां जाना था तुम्हें, वहां जाकर भी सुकून न...