Saturday, 24 August 2024

एहसास की आवाज़

एहसास को आवाज़ की ज़रूरत होती है क्या,

शब्दों की तलाश में जब विचार ठहर जाए,
अशांत मन में जब सन्नाटा पसर जाए,
और सवालों की बिजली से दिल की धड़कन बढ़ जाए,
तो भरोसे की शीतल बारिश में खुद को भिगो लेना।

क्योंकि एहसास को कभी आवाज़ की ज़रूरत नहीं होती,
वो तो बस महसूस किया जाता है,
बंद आँखों से भी, और मौन होठों से भी।
तभी तो जो बात कहने से नहीं समझाई जा सकती,
वो एहसास में घुलकर अक्सर समझ आ जाती है।

भरोसे की उस बारिश से मन के वीराने में फूल खिल उठेंगे,
और उनकी भीनी-भीनी खुशबू तुम्हारे जीवन को महका देगी,
जहाँ शब्दों की कमी रह जाए, वहाँ एहसास अपना रंग भर देगा।

-Ojasweeta Sinha 

No comments:

Post a Comment

एक सवाल खुद से?

 इंतज़ार कर रहे हो जिसका तुम, उसके आने पर उसके नहीं हो पाओगे, तो किसकी इंतज़ार में रातें बिताओगे? जहां जाना था तुम्हें, वहां जाकर भी सुकून न...